इस बार मनानी है दिवाली -कुछ ख़ास वाली

 

बहुत काम है – थोड़े से ही दिन तो हैं अब, 

सफाई करनी है- वो गहराई वाली, 

दिलों के कोनों में लगे गिले-शिकवों के जाले हटाने हैं,

मन पर पड़ी धूल झाड़नी है- हाँ, वही – शिकायतों वाली। 

 

सूची बनानी है आज उन सब नामों की ,

जाना है मिलने जिनसे, स्नेह और मनुहार की मिठाईयों संग,

अच्छा ठीक है-थोड़ा नमकीन भी रख लूँगी,

अधिकार वाला गुस्सा और प्यार भरी झिड़की वाली। 

 

भागते-दौड़ते, ऊँचाईयों की सीढ़ियाँ चढ़ते-चढ़ते ,

कहीं छूट गए रिश्तों की लड़ियों को ढूंढना है,

बाती जलानी है- इस अनुभूति, इस चेतना की,

थोड़े ही दिन हैं- इस बार मनानी है दिवाली ,कुछ ख़ास वाली।

 

image credit-istockphoto.com

Copyright © Aradhana Mishra

Subscribe for Post Notifications!

We’d love to keep you updated with our latest Posts! We promise we’ll never spam.

Sharing the Post

6 comments

  1. Kya khoob likhti ho….
    Beautiful lines
    Beautiful thoughts
    And beautifully penned
    Keep it up
    Happy Diwali

  2. बहुत ख़ूब !! इस बार दिवाली सचमुच कुछ ख़ास वाली..💝

Comments are closed.